सरकारी कार्यालय से लेकर प्राइवेट कार्यालय दुकान में नीलाम्बर पीताम्बर पुर का बोर्ड लगाया जाए :कमेश सिंह चेरो
लेस्लीगंज को नीलाम्बर पीताम्बर पुर घोषित कर दिया गया लेकिन प्रखंड सह अंचल कार्यालय को छोड़कर कहीं भी सरकारी कार्यालय चाहे वह विद्यालय हो क्यों न हो नीलाम्बर पीताम्बर पुर का बोर्ड नहीं लगवाया गया है यह बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव सह नीलाम्बर पीताम्बर पुर सतबरवा प्रभारी कमेश सिंह चेरों ने कही उन्होंने कहा यहां स्थानीय विधायक से लेकर सरकारी प्रशासनिक सभी लोग गंभीर नहीं शहादत देने वाले इस देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानी नीलाम्बर पीताम्बर का जगह तो छीन हीं लिया गया है लेकिन कितना उदासीनता है कि आज भी नीलाम्बर पीताम्बर पूर कि जगह लेस्लीगंज लिखा हुआ उन्होंने प्रेस के जरिए उपायुक्त पलामू से मांग किया है कि जल्द से जल्द चाहे वह आगनबाडी केंद्र हो स्वास्थ्य केंद्र हो या विद्यालय हो थाना हो या दुकान हो सभी जगह जल्द से जल्द नीलाम्बर पीताम्बर पुर का बोर्ड लगाया जाए यदि नहीं लगाया गया तो अखिल भारतीय किसान महास मंचभा एवं भाकपा माले आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी यह सरकार से लेकर स्थानीय विधायक और सरकारी प्रशासनिक उदासीनता का प्रतीक है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
नीलांबर पीतांबर पुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट