नि:शुल्क हेल्थ चेकअप शिविर में उमड़े लोग, 500 ग्रामीणो का हुआ हेल्थ चेकअप गया के अदाई गाँव  मे ।

 

गया से सुरेश निखर की रिपोर्ट्स ।
भारत विकास परिषद, अनुग्रहपुरी कॉलोनी गया की ओर से  कोच प्रखंड के आदाई गावँ स्थित अदाई हाई स्कूल, परिसर में रविवार को सुबह नि:शुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया ।

हेल्थ जांच शिविर के आयोजकों के अनुसार 15 चिकित्सकों की टीम ने करीब 500 से अधिक मरीजों की हर प्रकार की बीमारियो की जांच किया गया तथा सावधानियां बरतने के बारे में बताते हुए मुफ्त में दवाइयां दीं।
डॉक्टर के के निराला ने  R9 Bharat tv बात करते हुये बताया की आदाई गावँ के जरूरतमंद लोगों के लिए निशुलक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जहां लगभग 500 से अधिक लोगों ने पहुंचकर चिक्तिसा शिविर का लाभ उठाया । कैंप के आयोजन में कोविड-प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।
कैंप में हर प्रकार के मरीजों की जांच, शुगर ब बीपी की जांच करते हुए मुफ्त दवाइयां,भी दिया गया।
डॉक्टर डॉ के के निराला (फ़िजीशियन ) के साथ 14 डॉक्टर की टीम डॉ नीरज कुमार , डॉ मृतुंनजय, डॉ अमन कुमार , डॉ मेघा सिन्हा ,डॉ अभय कुमार सहित अन्य 8 डॉक्टरों की टीम ने कैंप में आए मरीजों की जांच करते हुए उन्हें संबधित बिमारी के उपचार के बारें जानकारी दी।
भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष ने कहा कि परिषद् के सभी सदस्य, असहाय  एवं गरीब जन की सेवाओं के लिए कार्यरत है, जिसके द्वारा समय-2 पर विभिन्न सेवाओं जैसे-वस्त्र वितरण, खादय पदार्थ वितरण, खान-पान संबधित वितरण, भण्डारा, चिकित्सा सम्बन्धित सामग्री वितरण इत्यादि प्रदान की जाती हैं। इसी क्रम में  आज असहाय लोगों के लिए हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। भविष्य में भी भिन्न-भिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इस मौके पर भारत विकास परिषद, अनुग्रहपुरी कॉलोनी गया के सभी सदस्य आदि उपस्थित रहे।

बाइट:- Dr K K Nirala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!