सुरेन्द्र राजवंशी ग्राम गांगडीह और रामस्वरूप राजवंशी ग्राम नाद कूलना थाना अकबरपुर जिला नवादा बिहार पर यह आरोप लगाया

सतगावा से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट
बाईट सदी देवी

सतगावा प्रखंड के अंतर्गत समलडीह पंचायत के सदनी देवी उम्र 50 बर्ष पति अर्जुन राजवंशी ग्राम गांगडीह थाना सतगावा जिला कोडरमा ने सतगावा थाना में आवेदन देकर धनमती देवी पति सुरेन्द्र राजवंशी ग्राम गांगडीह और रामस्वरूप राजवंशी ग्राम नाद कूलना थाना अकबरपुर जिला नवादा बिहार
पर यह आरोप लगाया की उसकी पतोहू खुश्बू देवी और पोती रूपी कुमारी को बहला फुसलाकर कर कही दूसरे राज्य में लेजाकर बेच दिया है ।धनवती देवी का घर मेरे घर से हटा हुआ हैं।इसका पिता जो की लड़की बेचने का धंधा करता है और वह ज्यादा ऊतरप्रदेश में लेजाकर लड़की को बेचना है ।उससे मेरा पच्चीस बर्ष से जमीन का लड़ाई झगड़ा चलता आ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!