मोतिहारी चिरैया
चिरैया= जगन्नाथ साह उच्च विद्यालय चिरैयामें पंच सरपंच संघ का चुनाव पंच सदस्य ने सर्वसम्मति से पंच सरपंच संघ का अध्यक्षता मैं उमेश जयसवाल एवं अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से उमेश जायसवाल को पंच सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गाया
जिसमें पंच सदस्य एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को अपनी प्रस्ताव रखा ।जन प्रतिनिधि अधिनियम 1950 के शिदुयुल 27 के तहत लाभ देने हेतु।और सभी पांचो के सदस्य को प्रतिनिधि की तरह पेंसन स्वस्थ्य बीमा की सुरक्षा देने हेतु।विधान परिषद के निकाय कोटे से होने वाले चुनाव में माता धिकार से अधिकार दिलाने हेतु।
R9 भारत दिनेश कुमार सिंह चिरैया।