सिंहेश्वर में मुख्यमंत्री ने किया बाबा भोले नाथ का पूजा – अर्चना

सिंहेश्वर में मुख्यमंत्री ने किया बाबा भोले नाथ का पूजा – अर्चना

जिला ब्यूरो अमीर आजाद

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ देवाधिदेव महादेव के दरबार में माथा टेकने के लिए सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पहुंचे. इस बीच मंदिर में 11 मिनटों में ही पूजा अर्चना सम्पन्न कर मंदिर से चले गए. पूजा के लिये पांच पंडित अमरनाथ ठाकुर उर्फ लाल बाबा, बचनु ठाकुर, संजीव ठाकुर, पंकज ठाकुर, जयकुमार ठाकुर पूर्व से ही तैनात थे. इन सभी के द्वारा बाबा का फूल, बेलपत्र, माला, गंगा जल, चंदन, अबीर, धूप, से पंचोपचार पूजा करवाया गया. जिसके बाद आरती की गई. आरती सम्पन्न होने के बाद दान पेटी में रुपये भी दिए और फिर माता पार्वती मंदिर में पूजा करते हुए निकल गए. पूजा में उनके साथ जल संसाधन मंत्री व प्रभारी मंत्री संजय झा, पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, एमएलसी ललन सर्राफ भी मौजूद थे.

मंदिर को भव्य बनाने का किया मांग : मंदिर में बाबा का पूजा- अर्चना करवा रहे पंडित लाल बाबा ने विधि विधान से पूजा को सम्पन्न करवाने के बाद चलते- चलते बाबा के मंदिर को भव्य बनाने की मांग की. मांग को सुनकर उन्होंने एमएलसी ललन सर्राफ को देख लेने के लिए कहा. वहीं जाने से पूर्व पंडित को दक्षिणा दिया गया. पांव छूकर प्रणाम किया और मधेपुरा की ओर चले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!