नबरंगपुर
जिला मण्डल राजू सरकार की रिपोर्ट
नाजायज सम्बन्ध के शिकायत को लेकर प्रेमी को पेड़ से बांध कर सीक्रेट अंग में सिगरेट का आग से दागा गया!ऐसा एक घटना देखने को मिली है नबरंगपुर जिले के पापडाहांडी थाना अंतर्गत सिंधीगुडा गाँव में!इस गाँव के कुछ यूबक नाजायज सम्बन्ध को लेकर एक ब्यक्ति को पेड़ से बांध कर उसके सीक्रेट अंग में सिगरेट का आग दाग कर उसका भिडिओ बनाकर भाइरल कर दिया!
सूचना अनुसार :नबरंगपुर जिले के पापड़ाहांडी थाना अंतर्गत सिंधीगुडा गाँव के आनंद गौड़ चंद्रपुर गाँव के एक यूबती को बिभाह किए थे!उनके चार संतान भी हैँ!राणीगुडा गाँव के गोपी मुदुली नामक ब्यक्ति का आनंद गौड़ के पत्नी के साथ नाजायज सम्बन्ध है यह संदेह कर के दोनों को गाँव के बीचो बिच एक पेड़ में बांध कर उनका भिडिओ कुछ यूबक करने लगे!इसके साथ साथ प्रेमी के सीक्रेट अंग में सिगरेट का आग दाग़ दी!यह सब करने के बाद भी उन युबाकों का मन नहीं भरा और एक आदिवासी गाना बजाकर उस गाने के साथ साथ उन प्रेमिओं को नचाया!जब यह भिडिओ सोशियल मिडिया में भाइरल हुआ तब पीड़ित यूबक मैदलपुल फांडी में जाकर शिकायत दर्ज की!उस शिकायक के आधार पर मैदलपुर पुलिस सिंधीगुडा गाँव जाकर वंहा के सात यूबक को गिरफ्तार करके कोर्ट चालान किया!