ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन कुराई सिवनी
रिपोर्टर आरिफ मोहम्मद
कुराई के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मांग अतिक्रमण हटाने को ग्रामीण खुद चाहते है कुराई से हटाया जाए अतिक्रमण आम तोर से देखने में आता है कि प्रशासन अतिक्रमण हटाए लोग विरोध करने लगते हैं लेकिन कुराई विकास खंड मुख्यालय में ग्रामीणों ने ही प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है इसके लिए बकायदा ग्रामीणों ने कलेक्टर तहसीलदार और सरपंच को हो रही समास्याओं से वाकिफ कराया है अधिकारियों के द्वारा इस सम्बन्ध में शीघ्र ही उचित कार्रवाई के लिए आश्वाशन दिया गया है ग्रामीण, गोविंद ठाकुर,कीरतराम, रमेश, हरिओम गुप्ता, अभिषेक, श्याम, रनदीप पवन राठोर एवं सभी का कहना है कि कुराई बाजार चौक में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहें हैं इन दोनों क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, कुछ के द्वारा के द्वारा मकानों व दुकानों के सामने अतिक्रमण किया गया है जिसमें शुक्रवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दुसरे दुकान दारो के लिए स्थान कम होते जा रहा है इस स्थिति में रास्ता कम चोडा हों गया है कुराई के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बाजार चौक बढ़ते अतिक्रमण के कराण दुकान लगाना हो चुका है मुश्किल जल्द ही यहां से अतिक्रमण हटाए जाऐ