R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
नीरज कुंजाम
तहसील रिपोर्टर बीजाडांडी जिला मंडला
मोबाइल नम्बर 6260821626
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का सेक्टर बैठक हुई सम्पन्न*
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष नारायणगंज गर्जन मरावी के नेतृत्व में दूसरा सेक्टर बैठक गूजरसानी ग्राम में की गई जिसमें जी एस यू के छात्रों द्वारा सर्वप्रथम फड़ापेन ठाना में गोंगो पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई पश्चात आमंत्रित अतिथियों का हल्दी चावल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया इसके बाद समाज के बुद्धिजीवी एवं जी एस यू के विचारवान छात्रों द्वारा बारी – बारी से गोंडवाना स्टूडेंट के कार्यों को शिक्षा ,स्वास्थ , रोजगार एवं संस्कार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताए गए इसी बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष सेवाराम पंद्रो के द्वारा भी अपने उद्बोधन की कड़ी में गोंडवाना समग्र विकास आंदोलन क्रांति के विंग्स जी एस यू के महत्व को बताते हुए आस पास के क्षेत्र से आए छात्र-छात्राओं को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के साथ जुड़ने वा यूनियन को मजबूत करने हेतु प्रेरित वा मार्गदर्शन दिए गए कार्यक्रम समापन स्वल्पाहार वा सामूहिक नृत्य के साथ की गई
इस दौरान ये रहे उपस्थित-
जाम सिंह मरावी मुकद्दम, गर्जन मरावी जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष नारायणगंज अमर सिंह मरकाम गो गा पा उपाध्यक्ष ,नंदू नरते, अखिलेश वरकड़े ,देवेन्द्र परस्ते, मिथलेश उइके, दस्सू , दिलराज मार्को, भारत, शर्मिला मरावी,मनीषा परते , पूजा पंद्राराम ,दुर्गेश्वरी वरकड़े, गीता सैयाम ,सतीश तेकाम , सेवकुमार नरते ,महेश मरावी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे l