बयाना। रविवार को ब्रह्मबाद में श्री गंगा मंदिर पर श्री धाकड़ समाज काठैर क्षेत्र के चुनाव संपन्न हुए।

बयाना। रविवार को ब्रह्मबाद में श्री गंगा मंदिर पर श्री धाकड़ समाज काठैर क्षेत्र के चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव अधिकारी केशव सिंह अध्यापक एवं दुर्गा प्रसाद अध्यापक के नेतृत्व में सभी सदस्यों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर रघुवीर सिंह धाकड़ नयावास एवं उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह धाकड़ नगला तरीखा एवं महामंत्री पद पर मानसिंह धाकड़ एडवोकेट नयावास एवं कोषाध्यक्ष पद पर बलवीर सिंह धाकड़ गोठरा को निर्वाचित किया गया। इसके बाद में सभी पदाधिकारियों को गंगा मंदिर परिसर में शपथ दिलाई एवं समाज के उत्थान और समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने एवं समाज को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की। इसके बाद श्री धाकड़ समाज प्रगतिशील समिति के पूर्व अध्यक्ष रमन धाकड़ के निवास पर सभी नव निर्वाचित सदस्यों का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया ।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ख्यालीराम धाकड़, पूर्व अध्यक्ष श्री राम धाकड़, प्रगतिशील समिति के पूर्व रमन धाकड़,किशनलाल धाकड़, सत्यभान धाकड़, अमरजीत सिंह धाकड़, नरसी धाकड़, मुनीम धाकड़, लक्ष्मण धाकड़, रामबाबू धाकड़, नौनिहाल धाकड़, सुरेंद्र धाकड़, बालस्वरुप धाकड़ , डॉ पवन धाकड़ , पूरन सिंह धाकड़, डॉ वीरेंद्र धाकड़, कृष्ण मुरारी धाकड़, बंटू धाकड़, घनश्याम धाकड़, गंगाराम धाकड़, खूबीराम धाकड़, गोवर्धन धाकड़ आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!