जनपद में सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शाम छह बजे तक मतदान समाप्ति के साथ ही 43 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। देर शाम तक मंडी परिसर के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम को रखा गया। दस मार्च को उम्मीदवारों किस्मत का फैसला होगा। सुबह सात बजे से आरंभ हुए मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह रहा। चार विस क्षेत्रों के लिए शाम छह बजे तक 59.54 फीसदी मतदान हुआ।
जनपद में सातवें व अंतिम चरण में चार विस क्षेत्रों में मतदान के लिए जिले को 127 सेक्टर व 21 जोन में बांटा गया था। 1694 बूथों पर 14.33 लाख वोटरों को मतदान करना था। सुबह सात बजे से आरंभ हुए मतदान में शुरूआत में मतदान की स्थिति धीमी रही, लेकिन ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया मतदान का फिसद बढ़ता चला गया। सुबह नौ बजे तक 7.72 फीसदी मतदान हुआ। वहीं 11बजे तक मतदान प्रतिशत 23.51 फ एक बजे तक 38.45 प्रतिशत, तीन बजे तक 50.79 व शाम पांच बजे तक 59.59 तथा शाम छह बजे तक 59.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने को जिले में 81 स्थानों पर बैरियर लगाए गए थे। यहां पुलिस के जवानों ने आने जाने वाले लोगों की जांच की। खासकर बिहार सीमा पर विशेष चौकसी बरती गई। 213 क्रिटिकल और 168 बर्नेबल बूथों पर सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे। उधर पूरे दिन डीएम संदीप सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल समेत प्रेक्षक समेत अन्य अधिकारी जिले भर के बूथों का जायजा लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।