सूने मकान से दिनदहाड़े चोर सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 हजार की नकदी ले गए
बयाना- कस्बे के आदर्श नगर सेक्टर-2 में चोर शिक्षक के मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व ₹10 हजार की नकदी चुरा ले गए। शिक्षक मंगलवार शाम जब स्कूल से घर वापस लौटे तो घर के ताले टूटे देख चोरी का पता चला। पीड़ित शिक्षक ने घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
हरनगर गांव के सरकारी स्कूल में व्याख्याता लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी भी गांव मिलकपुर के सरकारी स्कूल में शिक्षक है। लक्ष्मीनारायण ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे जब वे स्कूल से घर वापस लौटे तो घर के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले। चोर लोहे के बक्से का ताला तोड़कर उसमें से 10 हजार की नकदी समेत सोने का मंगलसूत्र, सोने की दो अंगूठी, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 4 जोड़ी चांदी के बिछिया और एक पुराना एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
R9 भारत के लिए बयाना भरतपुर से चुन्नीलाल धाकड़ की रिपोर्ट।