“विद्युत उपकरण की चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार”
थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
01 लाख रुपये कीमत के विद्युत उपकरण सहित अन्य चोरी किया सामान बरामद।
अवगत कराना है कि दिनांक 07.03.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 विद्युत चोर अभियुक्तों को खेड़ा पट्टी रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण रात्रि के समय जंगलों से ट्यूबवेल पर स्थित ट्रांसफॉर्मर से विद्युत तार व कॉयल चोरी करते थे। अभियुक्तों द्वारा दिनाँक 06.03.2022 को PNB बैंक वाली गली सुजडू के निकट चाय की दुकान में भी चोरी की गई थी जिसके सम्बंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग (CN-124/22 US-457,380 IPC) पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नामः-
1. नाटी उर्फ मोबीन पुत्र शफीक निवासी मौ0 जहाँगीर पट्टी सुजडु थाना कोतवाली नगर, मु0नगर।
2. महताब उर्फ छोटा पुत्र मुस्तकीम निवासी मौ0 दीन मौहम्मद सुजडू थाना कोतवाली नगर ,मु0नगर।
बरामदगीः-
➡️01 दवाई की पेटी मार्का नेडोलाईड पी
➡️01 पानी का केम्पर, 02 पैकिट बीडी
➡️01 इण्डेन गैस सिलेण्डर
उपरोक्त सभी सामान CN-124/22 US-457,380 IPC से संबंधित है जो शत-प्रतिशत बरामदगी है।
➡️35 किलो ट्रांसफार्मर की पत्तियां लोहा, 01 किलो स्टार्टर की पत्तियां।
➡️01 कोइल 25 KV , 03 फ्यूज
➡️01 मोटर के अन्दर का सामान मय तांबे का तार
➡️20 मीटर एलटी लाईन का तार, 1.5 मीटर समरसेबिल का तार।
बरामद विद्युत सामान की कीमत लगभग 01 लाख रुपये है।
नोटः- गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण पर विद्युत चोरी व अन्य धाराओं में आधा-आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस