डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
भरतपुर। पूर्व पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती कृष्णनेन्द्र कौर ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब एवं पिछड़े वर्ग को प्रचार प्रसार के कारण लाभ से वंचित रह जाते हैं।
पूर्व पर्यटन मंत्री कौर मंगलवार को केशव नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत डिजिटल मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी जिससे वे इन योजनाओं का व्यापक लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने आमजन से अपील कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर इसका लाभ उठाएँ। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समारोह में उपस्थित पुरुष वर्ग से कहा कि महिलाओं को समाज में आगे लाने के लिए वे उनका सम्मान करें और समाज में बराबरी का सामाजिक दर्जा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों के हितों के लिए धरातल पर कई योजनाएँ चलाई है, जैसे- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, एक भारत श्रेष्ठ भारत, किसान सम्मान निधि योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, आयुष्मान भारत, गतिशक्ति, आत्मनिर्भर भारत, जन-औषधि योजना एवं महिला सशक्तिकरण आदि।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुष्यंत सिंह ने कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। राजस्थान प्रदेश का आजादी के संग्राम में सरहनीय योगदान रहा है। उन्होने कहा कि नसीराबाद, बिजोलिया, मानगढ़ और नागौर का डाबला कांड, देश और राजस्थान कि युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। केंद्र सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में कई बहुमुखी सुधार कर सेना को आधुनिक हथियारों से लेस किया है। केंद्र सरकार ने अपने प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी भारत को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टोक्यो ओलंपिक्स में देश के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया। वर्तमान परिदृश्य में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का कुशल नेतृत्व है कि ऑपरेशन गंगा के माध्यम से भारतीय विद्यार्थियों की सकुशल घर वापसी के सरहनीय प्रयास किए जा रहे है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन तलाक विधेयक लाकर नारी जाती का सम्मान व आत्मविश्वास बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान, मजदूर, और गरीब पिछड़े वर्गों के लिए धरातल पर कई जन कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है।