28 मार्च 2022 को नीलांबर पितांबरपुर (लेस्लीगंज )में नीलाम्बर पीताम्बर की शहादत समारोह मनाने के लिए भाकपा माले पार्टी ऑफिस में मीटिंग आयोजित की गई।

नीलांबर पितांबर शहादत समारोह आयोजित हेतु समिति गठित।

28 मार्च 2022 को नीलांबर पितांबरपुर (लेस्लीगंज )में नीलाम्बर पीताम्बर की शहादत समारोह मनाने के लिए भाकपा माले पार्टी ऑफिस में मीटिंग आयोजित की गई।
मालूम हो की नीलांबर पितांबर अंग्रेजों के खिलाफ जल,जंगल जमीन बचाने एवम आदिवासियों,जनजातियों की पहचान की लड़ाई की आगुवाई किए थे. परंतु दमनकारीकरी अंग्रेजों के द्वारा दोनों भाईयों को लेस्लीगंज अभी (नीलांबर पितांबरपुर)मे फांसी दे दी गई थी .उनके आंदोलन और साहस के व्याख्या पूरे भारत में होती है परंतु उनके शहादत स्थल के पास उनके समाधि भी नहीं है.यह सरकार के लिए और प्रशासन के लिए शर्मनाक है.
आज के दौर में फिर से जल जंगल जमीन को बेचा जा रहा. पहाड़ों को ध्वस्त किया जा रहा हैं,आदिवासियों जनजातियों के अधिकारों से वंचित किया जा रहा हैं और आजादी के नायकों को इतिहास के पन्नों से गायब करने की कोशिश चल रही है. ऐसे दौर में पलामू प्रमंडल के समाजवादी प्रगतिशील विचार के दर्जनों संगठनों ने नीलांबर पितांबर शहादत समारोह आयोजित के लिए समिति गठित करने हेतु बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को नीलाम्बर पीताम्बर की जन्मस्थली चेमो सेनया से पानी मिट्टी लेकर यात्रा करेंगे और 23 मार्च को मेदनीनगर पहुंच कर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
गांव गांव से मिट्टी पत्थर ईट लेकर समाधि स्थल निर्माण के लिए लोग लेस्लीगंज पहुंचेंगे. समारोह को सफल करने के लिए व्यापक रूप से गांव में जनसंपर्क अभियान संचालित किए जाएंगे।
बैठक में भाकपा माले, जन संग्राम मोर्चा,भाकपा माले, रेड स्टार, हुल झारखंड क्रांति दल, नीलांबर पितांबर हेल्थ एजुकेशन सेंटर,पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन, अखिल भारतीय बिरसा मुंडा कामगार यूनियन, एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी एकता मंच, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा, मूलनिवासी संघ, धजवा पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति, भारतीय समाजवादी पार्टी, युवा पाल महासंघ सहित अन्य संगठनों के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!