माता शबरी पूजा सह भुइयाँ परिवार मिलन समारोह ग्राम घाघरा पिपरा हरिहरगंज में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती पुष्पा देवी व पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत लोगो को सम्मानित करके किया।
कुटुंबा के पूर्व विधायक श्री लल्लन भुइयाँ भी उपस्थित थे। अध्यक्ष बढ़न दास, सचिव वीरेंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष बलदेव भुइयाँ, भुइयाँ समाज के छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष अशोक भुइयाँ, पाटन के सूरत भुइयाँ, नारद भुइयाँ, परसु भुइयाँ, राम आशीष भुइयाँ, सत्येंद्र भुइयाँ, कृष्णा भुइयाँ, जोगीराम, मंटू भुइयाँ, ओम प्रकाश भुइयाँ, बद्री भुइयाँ, कार्यकारी अध्यक्ष चंदन राम जी, बिशनपुर अध्यक्ष सुदामा जी, कुसुम राज देवी, रामबचन जी इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।