R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
तहसील संवाददाता
नाम – प्रशांत कुमार
लोकेशन छपारा
एंकरिंग जूनापानी ग्राम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ
छपारा से बखारी रोड में जूनापानी ग्राम वासियों द्वारा श्री हनुमान मंदिर में दिनांक 9 मार्च से प्रारंभ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जो कि व्यासपीठ पं. नारायण शास्त्री जी बंजारी वाले के मुखारबिंद से सुनाई जा रही है जहाँ श्रद्धालुओं की भारी संख्या कथा के श्रवण करने पहुंच रहे। भागबत कथा के पाँचवे दिन महाराज जी द्वारा आज के प्रसंग में भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप में मटकी फोड़ और गोवर्द्धन पर्वत की पूजा का वर्णन किया। जिसे सुन श्रद्धालु श्रीकृष्ण की लीलाओं पर चल रहे संगीत पर झूमने लगे। भागवत कथा का समापन दिनांक 15 मार्च को हवन और महाप्रसाद भंडारे के साथ होगा।
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट