*मान्यवर कांशी राम साहेब के समाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आन्दोलन को विफल नहीं होने देंगे: झारखण्ड क्रांति मंच

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

*मान्यवर कांशी राम साहेब के समाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आन्दोलन को विफल नहीं होने देंगे: झारखण्ड क्रांति मंच
—————————————–
15 मार्च 2022, मेदिनीनगर
झारखण्ड क्रांति मंच के बैनर तले आज शांतिपुरी स्थित मेदिनीनगर में बामसेफ,डीएस फोर व बसपा के संस्थापक व समाजिक अभियांत्रिकी के प्रणेता मान्यवर कांशीराम साहब के 88वीं जयन्ती के अवसर पर जयन्ती समारोह सह केन्द्रीय समिति की बैठक का आयोजन मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बहुजन चिंतक व जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डा०विरेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि के रुप में पलामू जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष झूबल राम, उपाध्यक्ष जंगाली महतो,पलामू बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष रवि पाल, समाजसेवी विजय कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि समेत जेकेएम केन्द्रीय कमिटी के पदाधिकारियों ने मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कोटिश: नमन अर्पित किया।
बैठक के प्रथम सत्र में आगत अतिथियों ने साहेब कांशीराम जी को द्वितीय अम्बेडकर की संज्ञा से नवाजते हुए समाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आन्दोलन के अप्रतिम मसीहा करार देते हुए उनके मिशन मुभमेंट पर चलने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि डा०विरेन्द्र कुमार ने साहेब कांशीराम जी के योगदान की चर्चा करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील किया।
विशिष्ट अतिथि झूबल राम ने साहेब के बहुजन मुभमेंट की विस्तार से चर्चा करते हुए बहुजन समाज की विभिन्न जातियों को जोड़कर राजनीतिक सत्ता के लिए संघर्ष का आह्वान किया।
अध्यक्षीय सम्बोधन में मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि हमने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मान्यवर कांशीराम साहब के चरणों में बैठकर किया है,भले ही माननीया बहन मायावती जी ने साहेब के आन्दोलन को ग़लत दिशा में मोड़ दिया, लेकिन झारखण्ड क्रांति मंच उनके आदर्शो पर चलता रहेगा।
कार्यक्रम में केन्द्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डाकपाल रामनरेश राम, केन्द्रीय महासचिव- सदीक अंसारी,अवधेश राम, केन्द्रीय सचिव-सुरेन्द्र कुमार मेहता,नईम अख्तर, केन्द्रीय संयुक्त सचिव युगल किशोर राम,आईटी सेल अध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी,व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उदय कुमार,पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम, उपाध्यक्ष बालकेश्वर राम,जिला सचिव दशरथ राम,जिला कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद, मेदिनीनगर निगम क्षेत्र के सचिव प्रदीप राम, हरिहरगंज प्रखण्ड अध्यक्ष सुरज कुमार,पाटन प्रखण्ड अध्यक्ष विनय मांझी, महासचिव विश्वनाथ राम, वैद्यनाथ चौधरी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!