मुजफ्फरनगर लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने 10 वर्षीय बच्ची को कुचला, हंगामा
तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने 10 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। जिसकी मौके पर मौत हो गई.।परिजनों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संधावली गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा 10 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया गया ।जिसकी मौके पर ही मौत हो गई ।इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने की कोशिश की परंतु वहां जमा गांव की भीड़ ने जमकर हंगामा काटा ।पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली लकड़ियों से भरी हुई थी.