मझौलिया शुगर मिल गन्ना में कीट लगने के रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न।

मझौलिया शुगर मिल गन्ना में कीट लगने के रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न।

मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार कि रिपोर्ट।

बुधवार के दिन मझौलिया चीनी मिल के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला में गन्ना विभाग के कर्मियों को गन्ने में लगनेवाले कीटो की रोकथाम करने तथा
चीनी की उत्पादकता बढ़ाने के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता शुगर इंडस्ट्रीज के गन्ना महाप्रवंधक डॉ. जयप्रकाश त्रिपाठी ने की।उन्होंने कहा कि पौधों को पोषक तत्व उत्प्रेरित करते है।अतएव पोषक तत्वों की कमी नही करनी चाहिये।उन्होंने कहा कि मैगनिज की कमी से गन्ना का पौधा सफेद होता है।साथ ही चौड़े पत्ते वाले गन्ना वजनदार होते है।उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को समय से खाद,सूक्ष्म पोषक तत्व तथा कीट नाशक दवाओं के साथ गन्ना बीज की व्यवस्था करायी जा रही है।जिससे कम क्षेत्रफल में अधिक पैदावार मिल सके।उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन सदैव किसानो के हित में काम करते रही है और आगे भी गन्ना किसान भाइयों को खाद एवम बीज की सुविधा दी जाएगी। वही मौके पर उपस्थित एरिज एग्रो लिमिटेड मुंबई के प्रांतीय प्रवंधक रवि रंजन सिंह ने एरीज कंपनी द्वारा निर्मित ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र व माईक्रोन्यूट्रॉन्ट(सूक्ष्म पोषक तत्व) के प्रति एकड़ डोज और प्रयोग बिधि को विस्तार से बताया।उन्होंने प्रवंधन और किसान हितों की बात कही।मीटिंग में शामिल गन्ना विभाग के सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक, सहायक द्वारा उठाये गये सवालों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया।इस अवसर पर वरीय गन्ना प्रवंधक सूधीर कुमार, सन्तोष कुमार मिश्र दीपक कुमार तिवारी,रमेश कुमार सिंह, एसीएम राजन कुमार तिवारी ,समेत गन्ना विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!