पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत प्रखंड सुगौली के स्थानीय नंद उच्च विद्यालय में आजाद क्लब द्वारा आयोजित

पूर्वी चंपारण मोतिहारी
दया कांत गिरी का रिपोर्ट
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत प्रखंड सुगौली के


स्थानीय नंद उच्च विद्यालय में आजाद क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन का मैच तुरकौलिया और सुगौली के बीच खेला गया। खेल के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा एवम विशिष्ट अतिथि असंगठित कामगार कांग्रेश जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ तिवारी रहे। अतिथियों ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय पत्र लिया और मुख्य अतिथि सह थानाध्यक्ष ने बॉल को क्लिक करके खेल का शुभारंभ किया मंच की अध्यक्षता आजाद क्लब के अध्यक्ष रियाज उल हक राजू उर्फ मुन्ना ने की जब कि मंच का संचालन धर्मेंद्र कुमार नायक ने किया । मैच देखने वाले दर्शकों से नंद उच्च विद्यालय का प्रांगण भरी संख्या में भरा हुआ था। मैच में खेल का भरपूर रोमांच रहा। मध्यांतर के पहले तक दोनों टीमें एक-दूसरे पर गोल करने की कोशिश में लगी रही पर किसी टीम को कोई सफलता नहीं मिली। मध्यांतर के बाद सुगौली की टीम ने लगातार दो गोल कर तुरकौलिया के टीम को पराजित किया ।इस तरह से खेल में सुगौली की टीम विजयी घोषित घोषित हुई।प्र विनर एवं रनर दोनों टीमों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कृत किया जबकि प्रदीप सर्राफ ने गोल करने वाले खिलाड़ी लालटू को नगद पुरस्कार दिया।खेल में मुख्य अतिथि के अलावा क्लब के अध्यक्ष राजा सिंह,मोहम्मद एनुल,मृत्युंजय पांडे, रामनरेश सिंह मोहम्मद अबुलैश, प्रदीप सर्राफ, विक्रम प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!