गया : विवाद के बाद टेंपो चालक का मिला शव, हत्या का आरोप । घटना स्वराजपुरी रोड की है ।
गया के स्वराजपुर रोड स्थित एक गैरेज में शुक्रवार की सुवह एक टेंपो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत से कुछ समय पहले ही उसका साथी चालकों से विवाद हुआ था। जिसमें उसको पीटा गया था।
परिजनों ने इन्हीं साथी चालकों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस अभीतक किसी की भी गिरफ्तार नही कर पाई है । मृतक रोहतास जिले का रहने वाला था और गया मे किराये के मकान मे रहकर औटो चलता था।
गया के स्वराजपुरी निवासी संजय कुमार (28 ) ऑटो चालक था । संजय के भाई सन्नी कुमार के मुताबिक मृतक संजय कुमार शाम को करीब साढ़े 5 बजे घर आए थे। तब उन्होंने बताया कि पंकज कुमार और वीरेंद्र कुमार से काशीनाथ मोड़ के पास लेनदेन के लियें दोनो से विवाद हो गया है। इसके बाद वह ऑटो खड़ा कर वापस चले गए थे। बाद मे सनी कुमार ने बताया की दोनो ने मेरे भाई को फिर बुला कर उसकी पीट पीट कर ह्त्या कर दिया।
आज सुबह सूचना मिली कि काशीनाथ मोड़ टेंपो स्टैंड के पास संजय बेसुध पड़े हुए हैं। वह आनन-फानन मे मौके पर पहुंचा । तुरंत संजय को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सन्नी का कहना है कि मेरे भाई को इन्ही दोनो ने ह्त्या कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी प्रशिक्षु SP स्विटी शेरावत, सदर SDO इन्द्रवीर कुमार,सिटी Dy SP पारस नाथ साहू तथा सिविल लाईन थाना प्रभारी अब्दुल गफार घटना स्थल पर पहुंच कर ह्त्या की जांच मे जुट गए है। इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार का कहना है कि आपसी विवाद मे ही संजय कुमार की ह्त्या कुछ लोगो ने पीट पीट कर दिया है ।पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी , हत्या सन्लीप्त किसी भी कतील को नही बक्सा जायेगा।
घटना का विज़ुअल ।