जिला ब्यूरो अमीर आजाद
बाजार के मारवाड़ी मोहल्ला के शिव मंदिर चौक के समीप अपराधियों ने श्री राम मेडिकल के संचालक विष्णु अग्रवाल को गोली मार दी।जिससे वो गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार पुरैनी मुख्यालय बाजार के मारवाड़ी मोहल्ला के शिव मंदिर स्थित श्री राम मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर विष्णु अग्रवाल पर शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने एक के बाद एक दो गोली चलाई हथियार को देखकर व्यवसाय श्री अग्रवाल दुकान के अंदर ही भागने लगा जिसमें 1 गोली उसके दाएं छाती के ऊपर लगा । जिससे वह घायल होकर गिर गया गोली लगने की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद बाजार में जहां दहशत फैल गया। वहीं स्थानीय सभी दुकानदारों ने घटना के आक्रोश में अपनी अपनी दुकानें बंद कर प्रशासन के खिलाफ गोलबंद हो गए। वहीं घटना की सूचना जब पुरैनी पुलिस को मिली थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास एवं एसआई केडी यादव अपने दल बल के साथ छानबीन में जुट गए। वही घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार तीन अपराधी जैसे ही दुकान पर आए वह पहले विष्णु अग्रवाल को दवाई देने को कहा जैसे ही विष्णु अग्रवाल दवाई निकालने लगा पीछे से दो अपराधी गोली चलाना शुरु कर दिया गनीमत रही कि एक गोली दुकानदार को नहीं लगे लेकिन दूसरा गोली लगने के बाद बचाओ बचाओ का आवाज लगाते हुए अपने घर के अंदर घुस गया अपराधी घर जाकर भी गोली मारने का प्रयास किया लेकिन परिजनों के चीखने चिल्लाने की आवाज के बाद अपराधी जान बचाकर भागना ही बेहतर समझा।
घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल व्यवसाय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है, कि व्यवसाई खतरे से बाहर है। वह अभी पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाजरत बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी पाकर सबसे पहले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन करने के साथ ही परिजनों से घटना के विस्तृत जानकारी ली कुछ ही देर बाद मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। और परिजनों से मुलाकात किया साथ ही उन्होंने लोगों से भयमुक्त माहौल में रहने की अपील किया और उन्होंने कहा घटना के साजिश में जितने भी अपराधी होंगे जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगी पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।
दोपहर बाद कोसी क्षेत्र सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवदीप वामनराव लांडे थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वहीं एसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा पुरैनी दवाई व्यवसाय के गोलीकांड में सन लिप्त सभी चार अपराधियों संलिप्त पाई गई है।
घटना किस कारण से हुई जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। वही घटना की सूचना पाकर राजद जिला अध्यक्ष प्रोफेसर जयकांत यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय सहनी, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव मुखिया कुंदन सिंह, समिति अंशु सिंग, पूर्व मुखिया पवन केडिया, अख्तर आलम सहित कई अन्य मौजूद थे।