संवाददाता:जिला ब्यूरो चीफ शहबाज खान
*अचानक आग लगने से 32 परिवार के 60 घर जलकर स्वाहा सुपौल जिला के प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के घटाह गांव की है जहां पर अचानक आग लगने से 32 परिवार के लगभग 60 घर आग में जलकर खाक हो गया आग को बुझाने के लिए ग्रामीण लोग बहुत प्रयास किए लेकिन आग की लपट इतनी जोर थी
की जब तक मौके पर चार फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक सभी घर जल के स्वाहा हो गया अब आगे देखने वाली बात होगी की सरकार इस गरीब बस्ती के लोगों को कब तक मदद करती है वहीँ प्रतापगंज अंचलआधिकारि ने बताया की 32 परिवार का घर जला है