मझौलिया थाना में लगा लगा जनता दरबार, दर्जनोंभूमि विवाद से संबंधित मामलों का किया गया निबटारा। कई विवादों को अगले आदेश तक रोक लगाया।
मझौलिया पश्चिम चंपारण से संवाददाता मनीष कुमार की रिपोर्ट।
शनिवार के दिन मझौलिया थाना थाना परिसर में जनता दरबार मैं उमड़ी फरियादियों की भीड़ । दर्जनों भू विवाद का किया निपटारा । कई विवादों को अगले आदेश तक रोक लगा दी गई। इस जनता दरबार का अध्यक्षता अंचलाअधिकारी सूरज कांत की । जनता दरबार में आयोजित शिविर में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए। भूमि विवाद से जुड़े कई मामले आए। मौके पर हो गया। अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया की कई मामलों में दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण मामले का कम निबटारा हो रहा है। अनुपस्थित रहने वाले को नोटिस भेजकर आगे मामले का समाधान कराया जाएगा। मौके पर एस आई सुरेश राव , विकास कुमार एवं कई ग्रामीण मौजूद थे ।