झारखंड की भोगता जाति को मिला एसटी का दर्जा, राज्य सभा मे बिल ध्वनी मत से पारित

झारखंड की भोगता जाति को मिला एसटी का दर्जा, राज्य सभा मे बिल ध्वनी मत से पारित

खेरवार भोक्ता समाज में हर्ष ,जमकर उडा अबीर गुलाल बाँटी मिठाईयां

स्थानीय सांसद , राज्य सरकार व केंद्र सरकार के प्रति जताया आभार

कुन्दा(चतरा):- राज्यसभा में बुधवार को झारखंड में भोक्ता समुदाय को अनुसूचित जाति की सूची से हटाकर अनुसूचित जनजाति में शामिल करने से संबंधित विधेयक को मंजूरी मिलने के उपरांत खेरवार भोक्ता समाज विकास संघ के प्रखंड सचिव संतोष भोक्ता के नेतृत्व में कुन्दा मेन चौक पर एक दूसरे को अबीर गुलाल व मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर किया। कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित वक्ता रंजीत भोक्ता, उपेंद्र भोक्ता, पृथ्वीगंझु समेत कई वक्ताओं ने स्थानीय सांसद ,जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य सरकार व केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुई काहा की खेरवार भोक्ता समाज को अनुसूचित जाति से हटाकर अनुसूचित जनजाति में शामिल होने से समाज के लोगों को काफी फायदा होगा व आरक्षण का सही लाभ मिलेगा। इसके लिए भोक्ता समाज विगत कई वर्षों से आंदोलित थे।मौके पर खेरवार समाज विकास संघ जिला कोषाअध्यक्ष रंजीत भोगता, जिला समिति सदस्य पृथ्वी गंझु, प्रखण्ड उपाध्यक्ष चंदेशवर गंझु, राजू भोगता, दिलेशवर भोक्ता, जिला यूवा नेता उपेन्द्र कुमार भोगता प्रसाद गंझु ,युवा प्रखण्ड अध्यक्ष योगेन्द्र भोगता , निर्मल गंझू ,शिवकुमार गंझु ,रामुशरण गंझु ,प्रखण्ड प्रवक्ता महेंद्र सिंह भोगता , कैलाश कुमार , योगेन्दर भोक्ता, लक्ष्मण गंझू, धनेशवर गंझु समय भोक्ता समाज के कई लोग शामिल थे।

नोट :- फोटो में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!