आशीषश्रीवास्तव R9.BHARAT GONDA
मखौड़ा धाम
, गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंडल के तत्वावधान में होगा 84 कोसी परिक्रमा। परिक्रमा के उपाध्यक्ष श्री दिनेश मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 अप्रैल को परिक्रमा का आगमन व विश्राम मख क्षेत्र मखौड़ा धाम में होगा 17 अप्रैल को सुबह 6 बजे परिक्रमा मक क्षेत्र से चलकर प्रथम पड़ाव रामरेखा मंदिर पर पहुंचेगी वहां रात्रि विश्राम करेगी 18 अप्रैल को परिक्रमा देवकली विशेश्वरगंज होते हुए हनुमान भाग पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी 19 अप्रैल को परिक्रमा शेरवा घाट होते हुए श्रृंगी ऋषि आश्रम के लिए रवाना होगी पुनः परिक्रमा का आगमन 6 मई को सायं 3:00 बजे सिकंदरपुर पहुंचेगी जहां सरस्वती शिशु मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी 7 मई को सुबह मखक्षेत्र पर पूजन हवन के बाद परिक्रमा अयोध्या के लिए रवाना होगी परिक्रमा के स्वागत में मख क्षेत्र से सविता नंद ओझा विजय शर्मा प्रमोद तिवारी प्रदीप श्रीवास्तव अर्जुन वर्मा रामगढ़ में कृपाशंकर सिंह राहुल तिवारी व सहयोगी रामरेखा मंदिर पर वाल्मिक सोनकर कैलाश शर्मा लव कुश शर्मा व सहयोगी विशेश्वरगंज में बबलू पांडे तथा सहयोगी हनुमान बाग में विवेक सिंह सोनू दुर्गा सिंह राज मंगल पाठक व सहयोगी व्यवस्था देखेंगे पूरे पड़ाव की व्यवस्था तथा कार्यकर्ताओं की देखरेख विहिप जिला मंत्री प्रदीप पाण्डेय देखेंगे श्री मिश्रा जी ने बताया कि 2013 में एक दिन वह भी था जब परिक्रमार्थी तथा साधु-संतों को लाठिया मारकर गिरफ्तार किया जा रहा था और एक समय वह भी है जब परिक्रमा मार्ग पर जगह जगह साधु संतों का स्वागत व पुष्प वर्षा की जाएगी