पिकअप पर लदा 182 कार्टून में बंद 4344 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, चालक व कारोबारी फरार

समस्तीपुर/बिहार

लोकेशन:-समस्तीपुर/विद्यापतिनगर

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से आ रही हैं जहाँ बिहार में शराब कानून अब मजाक बनकर थ गया है। बड़े बड़े शराब माफिया इस कानून को खिलौना समझ इस खेल को खेल रहे हैं हालांकि समय समय पर पुलिस इन कारोबारियों के खेल पर पानी फेर सख्ती बरतने का काम कर रही हैं। इसके बावजूद मोटी कमाई का धंधा फल फूल रहा है।
गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक से कुछ दूरी पर ईंट चिमनी के समीप गस्ती के दौरान एक पिकअप गाड़ी नम्बर BR06GB 3477 पर शराब लदा गाड़ी को जब्त किया गया। हालांकि मौके का फायदा उठाकर चालक व कारोबारी फरार हो गया।
थाना अध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान तिरपाल बंधा एक पिकअप गाड़ी को टोचन का ले जा रही दूसरे पिकअप गाड़ी को देख शक होने पर चेक किया किया गया। तो तिरपाल से बांध शराब की कार्टून छुपा कर ले जा रहे शराब को जब्त किया। उन्होंने बताया कि कुल शराब 182 कार्टून हैं जिसमें कुल 4344 बोतल हैं। जिनमें 750 एमएल का 24 बोतल, 375 एमएल के 4320 बोतल शराब पाया गया। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार की सुबह गस्ती में एसआई रविन्द्र कुमार भारती पुलिस बल के साथ तैनात थे। इसी दौरान एक सफेद रंग की पिकअप BR09 GA 4415 नम्बर की गाड़ी जो दूसरे शराब लदा पिकअप गाड़ी नम्बर BR06GB 3477 को टोचन कर बछवाड़ा की ओर जा रहा था, जिसे देख शक के आधार पर पीछा किया गया। जैसे ही पुलिस गाड़ी देखा वैसे ही पिकअप चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर आम के बगीचे में भाग गया। जब पुलिस द्वारा गाड़ी जांच किया गया तो तिरपाल से ढका शराब का कार्टून छुपा कर रखा था। जिसे थाना ला गिनती कर जब्ती सूची तैयार की गई। साथ ही दोनों गाड़ी को जब्त करते हुए दर्ज नम्बर की पड़ताल की जा रही हैं कि नम्बर फर्जी हैं या सही, किसकी शराब हैं इस बात का भी पुलिस जांच कर रही हैं। जल्द शराब कारोबारी का पता लगा गिरफ्तार किया जायेगा।

समस्तीपुर से R9 भारत के लिए रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!