भक्ति के रस में आधी रात तक झूमते रहे इटावा वासी भक्त भजन

कोटा ग्रामीण मुकेश गोस्वामी

भक्ति के रस में आधी रात तक झूमते रहे इटावा वासी भक्त भजन

कोटा जिले के इटावा नगरपालिका कस्बे में हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर इटावा के झरनियाँ के बालाजी परिसर में भक्तिमय संगीत संध्या का आयोजन किया गया।

आयोजन संस्था के अध्यक्ष डॉ. विपिन योगी ने बताया की नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा जननी सोशल वर्क एन्ड हेल्थ संस्था के सहयोग से देश के ख्यातनाम कलाकार और गायकों ने भक्ति के रस में उपस्थित श्रोताओं और दर्शकों को ऐसा सराबोर किया की आधी रात 12 बजे तक भी लोग टस से मस नहीं हुए और आयोजकों के बार-बार आग्रह करने पर देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा।

लोगों ने अपनी फरमाइश पर आध्यात्मिक एवं देशभक्ति के गीत भी सुने।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के पूजन वंदन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला रहे जिन्होंने सभी शहर वासियों को हिंदू नव वर्ष शुरुआत की बधाई दी और बहुत सुंदर आयोजन के लिए डॉ विपिन योगी एवं नववर्ष आयोजन समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की।
ईटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीणा, कोटा शहर ज़िला महामंत्री जगदीश जिंदल ने भी शहरवासियों को बधाई दी, साथ ही वही साथ में गोस्वामी समाज के मठ के मठाधीश कोलाना के महाराज चतर्भुज गिरी ने भी सभी भक्तों को मंगल आशीष दिया।

पण्डाल में बैठे समस्त पुरुष व महिलाएं, भजनों के रसधार में नृत्य किए बिना रह नहीं सके।

कार्यक्रम इस आयोजन पर विशेष आकर्षण रहीं सजीव झांकियां –
सुरों के साथ कार्यक्रम में हनुमान जी, वानर सेना, माँ दुर्गा अपनी सवारी सिंह के साथ राधा-कृष्ण, भोलेनाथ की सजीव झाँकियों द्वारा प्रस्तुति हुई जिसमें भक्तों ने मन्त्र-मुग्ध होकर प्रस्तुति देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!