आज बसई नवाब कस्बा में मेला संपन्न होने के उपलक्ष में कमेटी के द्वारा बैठक की गई बैठक कर सभी कमेटी कार्यकर्ताओं के सामने व ग्राम पंचायत बसई नवाब के लोगों की पंचायत कर बताया गया कि मेले में कुल 504240 रुपए की आमदनी हुई जिसमें कुल खर्चा ₹459755 एवं बचा हुआ पैसा 34485 अतः यह सब का विवरण देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया और मेला अध्यक्ष को बैंड बाजों के द्वारा उनके घर तक विदा किया गया एवं उपस्थित लोग बंटी सरपंच महेश त्यागी मेला अध्यक्ष दाऊजी गुधैनिया बोना पंच हरिओम त्यागी चोवसिंह महेश पूर्व सरपंच रामविलास भीमा सुंदर सिंह त्यागी महेश कुशवाह नेकराम आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर वीरेंद्र सविता
बसई नवाब धौलपुर