आलमनगर (मधेपुरा)
जिला ब्यूरो अमीर आजाद
प्रखंड के आलमनगर पुवारी टोला स्थित सार्वजनिक संकट मोचन महावीर मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई कलश शोभायात्रा संकट मोचन महावीर मंदिर से सर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचा जहां से पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरकर श्रद्धालु बीआरसी चौक होते हुए बायपास मार्ग से खगड़िया बस स्टैंड ,लदमा पहुंचे जिसके बाद पुनः आलमनगर मुख्य बाजार होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक थाना चौक होते हुए कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल पहुंचा कलश शोभायात्रा के दौरान रास्ते में श्रद्धालुओं के द्वारा शरबत एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया गया था वही कलश यात्रा को भव्य बनाने के लिए डीजे मोटरसाइकिल एवं बड़े-बड़े भगवा झंडा को लेकर जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ सैकड़ों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया

इस दौरान कथा के मुख्य यजमान महेश मोहन झा ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के मौके पर विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो 10 दिनों तक चलेगा 9 दिनों तक श्री राम कथा का आयोजन होगा दास ने दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों की भीड़ होने की संभावना है उन्होंने बताया कि श्री राम कथा के लिए वृंदावन से कथावाचक संजीव कृष्ण जी महाराज अपने अन्य सहयोगियों के साथ आए हुए हैं जो श्री राम कथा का कथा वाचन करेंगे इस दौरान स्वयंसेवक संघ के संतोष कुमार झा, जय नारायण दास, नंदकिशोर साह ,संदीप कुमार ,सुनील कुमार, सुजीत कुमार, निशांत कुमार, विकास सिंह ,इंदु शेखर सिंह, अभिषेक कुमार , रमेश कुमार सहित कई स्वयंसेवक एवं स्थानीय ग्रामीण समाजसेवी रिंटु कुमार कुमार प्रिंस, नीरज सिंह, इंद्रमोहन झा ,लल्लन मिश्र, विष्णुकांत वत्स, नंदन मिश्र,नवीन कुमार झा, हरेंद्र कुमार सिंह, सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को कलश शोभायात्रा के साथ लगाया गया था इस बाबत थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन सजग है
फोटो कैप्शन
आलमनगर में कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु