बिहार विधान परिषद् चुनाव 2022 के मतगणना की प्रक्रिया हुआ प्रारंभ,सात प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला होगा आज।
बिहार विधान परिषद् के 24 सीटों पर हुई चुनाव की मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है,वहीं भागलपुर सह बाँका विधान परिषद् चुनाव की मतगणना पोलटेक्निक काॅलेज में कडी़ सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है,जहाँ सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है,जो वोटों की गिनती के लिए 14 टेबुल बनाया गया है,जहाँ वोटो की गिनती जारी है,जिन्हें सात प्रत्याशियों का आज भाग्य का फैसला होगा,एनडीए के प्रत्याशी विजय कुमार,महागठबंधन से सीपीआई के उम्मीदवार संजय कुमार के अलावा पाँच निर्दलीय प्रत्याशी सिम्पल देवी,गुलशन कुमार,विजय कुमार,देवाशीष कुमार,और चिरंजीवी राय का भाग्य का फैसला होना है।
अरविन्द कुमार,ब्यूरो।
भागलपुर(बिहार)