मोनू दिल्ली बने शाने कहलूर कुठेड़ा छिंज के बिजेता

मोनू दिल्ली बने शाने कहलूर कुठेड़ा छिंज के बिजेता

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुठेड़ा में शिवा छिंज कमेटी द्वारा पिछले 13 साल से लगातार दंगल का आयोजन करवाया जा रहा है परंतु कोविड-19 जैसे विश्वव्यापी महामारी के चलते 2020 व 2021 इस दंगल का आयोजन नहीं हो सका था। परंतु इस बार कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के अंतर्गत भारत केसरी दंगल के स्तर के दंगल का आयोजन करवाया गया। दंगल में अलग अलग प्रकार के खिताबों के लिए पुरे भारतवर्ष से पहलवानों को आमंत्रित किया गया था जिसके चलते एक विशाल दंगल करवाने में कमेटी सफल रही । इस दंगल का आयोजन स्थानीय कमेटी वह पूरे इलाके के सहयोग से किया जाता है इस वर्ष दंगल में चार खिताब रखे गए हैं जिसमें कैहलूर केसरी, शाने कैहलूर , विलासपुर केसरी व वाल केसरी का था। कहलूर केसरी व वाल केसरी जैसे दो खिताबों के लिए कमेटी द्वारा निर्णय लिया था इन के लिए सिर्फ हिमाचल प्रदेश से संबंधित ही पहलवानों को मौका दिया गया इसके अलावा अन्य मुकाबलों में किसी भी प्रकार की कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है इस मौके पर शिवा छिजं कमेटी के प्रधान रिटायर्ड सूबेदार जगदीश चंद के अलावा संयुक्त सचिव हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ जगदेव मेहता,जनरल सेक्टरी कैप्टन दिलीप सिंह,सुरेश ठाकुर के अलावा युवा छिजं कमेटी के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।कमेटी के प्रधान जगदीश चंद्र ने बताया कि दंगल के दौरान सभी प्रकार के निर्णय कमेटी द्वारा लिए गए । पहलवानों को कमेटी ने अपने अनुसार लड़वाया। बाल केसरी का खिताब बिलासपुर जिला के कुठेडा पंचायत के मसौर गांव से संबंध रखने वाले अभिनव ने जीता जो कि वर्तमान समय में चांदपुर एकेडमी में कुश्ती के दांव पेच सीख रहा है बिलासपुर केसरी का फाइनल ललित और यशवंत के बीच में हुआ जिसमें ललित ने पॉइंट के आधार पर प्रतियोगिता जीती। शेरे कैहलुर का मुकाबला कलुआ गुर्जर और लवप्रीत में के बीच में हुआ जिसमें कलवा गुज्जर विजय प्राप्त कि। शाने कहलूर जो कि इस दंगल की मुख्य कुश्ती थी इसका मुकाबला मोनू दिल्ली और बाबा फरीद के बीच में हुआ । यह मुकाबला लगभग 60 मिनट तक चला। पहलवान अतिरिक्त समय में भी कोई परिणाम नहीं निकाला जिसके अनुसार कमेटी ने फैसला लिया कि अब इस मुकाबले का परिणाम पॉइंट के आधार पर किया जाएगा परंतु इसमें बाबा फरीद ने सहमति नहीं जताई । इसके उपरांत कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय में मोनू दिल्ली को विजय घोषित कर दिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएसपी अनिल कुमार व तहसीलदार जय गोपाल शर्मा उपस्थित थे जिन्होंने विजेता पहलवानों को इनाम बांटे।
बिशेष अतिथि के रूप में
सेवा निवृत्त शरीक शिक्षक शिकम सिंह महेता रहे उन्होंने 11 रुपये शिवा छिंज कमेटी को दिये
इस मौके पर कमेटी के प्रधान जगदीश चंद्र ने दंगल के सफल आयोजन के लिए इलाका वासियों की प्रशंसा की। और यह उम्मीद जताई कि भविष्य में भी समस्त इलाका वासी इस प्रकार का सहयोग इस दंगल को सफल बनाने के लिए देते रहेंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत कुठेड़ा के प्रधान ज्योति धीमान ने कहा कि जंगल के सफल आयोजन के लिए पंचायत कमेटी को हर तरह की सहायता उपलब्ध करवाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!