भाजपा उम्मीदवार पूर्व विधायक सुनील चौधरी ने राजद प्रत्याशी उदय शंकर चौधरी को 177 मतों के अंतर से हराया

दरभंगा:-
बिहार विधान परिषद चुनाव में हुए मतगणना के बाद एनडीए समर्थित उम्मीदवार पूर्व विधायक सुनील चौधरी ने महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार उदय शंकर यादव को 177 मतों के अंतर से पराजित किया। भाजपा उम्मीदवार सुनील चौधरी को जहां 2032 मत प्राप्त हुए वहीं राजद प्रत्याशी उदय शंकर यादव को 1855 मत प्राप्त हुआ। जीत हार का फैसला द्वितीय वरीयता मत की गिनती के बाद हुआ। तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इम्तियाज को 946 मत प्राप्त हुए जबकि लोजपा प्रत्याशी विपिन पाठक को 258, राजीव कुमार को 200, शरद कुमार झा 88, लक्ष्मण यादव को 31, रजनीश कुमार को 25, बैजनाथ सहनी को 24, मुकेश कुमार पासवान को 7, गणपति झा को 3, गणेश चौपाल को 3, देवनारायण गुप्ता को 2 मत प्राप्त हुए। ज्ञात हो कि दरभंगा जिले में कुल 5074 मतदाताओं ने वोट गिराए थे।जिसमें प्रथम वरीयता मतों की गिनती के बाद 5074 मत वैध पाए गए। जबकि 448 मत अवैध मिले।

सुनील कुमार चौधरी को प्रमाण पत्र देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीब रौसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!