रामनवमी के अवसर पर योगी यूथ ब्रिगेड ने दर्जनों लोगों के बीच किया भोग का वितरण।
नोवामुंडी संवाददाता – रविवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर योगी यूथ ब्रिगेड के पश्चिम सिंहभूम के जिला अध्यक्ष एवं आजसू पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष आकाश सिँह एवं जय बजरंग सेवा समिति के नेतृत्व मे हनुमान मन्दिर परिसर मे वृहत पैमाने पर श्रद्धालुओं के बीच सेब, केला एवं भोग वितरित किया गया, मौक़े पर उपस्थित जिला अध्यक्ष ने कहा की योगी यूथ ब्रिगेड एवं आजसू छात्र संघ एवं जय बजरंग सेवा समिति के द्वारा हिन्दुओ के प्रमुख पर्व त्योहारो मे इसी प्रकार से सेवा की जाती रहीं है। हम सब का मुख्य उदेश्य ही हिन्दुओं को अपने रीति रिवाज़, संस्कृति, योग एवं धर्म के प्रति जागरूक करने गौ सेवा करना एवं लव जेहाद का विरोध करना है आने वाला समय हिंदुत्व का है एवं एक निर्माण एक हिन्दू राष्ट्र के रूप मे जरूर होगा ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पश्चिम सिंहभूम के जिलाध्यक्ष आकाश सिंह, जिला महासचिव हेमंत लोहार, जिला उपाध्यक्ष बप्पी करवा, सुशील पात्रो, अनिल सुरेन, जगदीश पात्रो, सुशोभन पानी, दुर्योधन पूर्ति, नागेश्वर यादव, ईमानदार मुंडा, भीम पूर्ति, विशाल नाग, चंद्रशेखर सिंह, ससि नाग उपस्थित थे ।