एबीवीपी की इकाई घोषित
राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा धौलपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई घोषित की गई जिसमें इकाई अध्यक्ष आदित्य गोस्वामी जी को बनाया गया तथा इकाई सचिव अर्चना ठाकुर को बनाया गया भाग संयोजक पतंजलि ने सभी को विद्यार्थी परिषद की रीति नीति को लेकर के अवगत कराया और कहा यह भारत का ही नहीं बल्कि की सारी दुनिया का एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो कि विश्व भर में सबसे बड़ा है तथा इसकी नीतियां मजहब जाति प्रथा का विरोध करती ।जो वासुदेव कुटुंब की बात करता है सर्वे भवंतु सुकिना सर्वे संतु निरामय यह एक राष्ट्रवादी संगठन है तथा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों का प्रचार प्रसार करता है भारत के खिलाफ बोलने वाला को मुंहतोड़ जवाब उसके घर में दिया जाता है राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के लिए जीने वाला संगठन है। अच्छा को अपने जीवन के लिए तथा जीवन को वतन के लिए का ध्येय को अपने साथ लेकर चलने वाला यह एकमात्र संगठन है।

विद्यार्थियों को निम्न दात्यिव दिए गए।
उपाध्यक्ष एकता सह सचिव अनीशा
एसएफएस संयोजक प्रिया बघेल सहसंयोजक प्रीति बघेल मोनिका शर्मा
राष्ट्रीय कला मंच संयोजक रेनू सहसंयोजक खुशबू विमलेश
खेलो भारत संयोजक कान्हा ठाकुर सहसंयोजक पवनशर्मा उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा