बड़बिल बैंक ऑफ महाराष्ट्र डकैती कांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़बिल थाना मामला संख्या 29/2026 (दिनांक 19 जनवरी 2026) से संबंधित बैंक ऑफ महाराष्ट्र डकैती मामले में बड़बिल पुलिस को एक और अहम सफलता हाथ लगी है। मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी 44 वर्षीय अभिरंजन कुमार , पिता-सुरेश चौरसिया, निवासी-तसरा बस्ती, गोशाला, थाना-सिंदरी, जिला-धनबाद, राज्य-झारखंड को 28 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी को बीएनएस की धारा 310(2) एवं 61(2) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता में भरोसा बढ़ा है, वहीं अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का कड़ा संदेश भी गया है।
Report by:- Sajjad Alam(R9 Bharat Bureau chief keonjhar-Odisha)