बड़बिल महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई अहम बैठक
बड़बिल में आगामी बड़बिल महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के उद्देश्य से एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक बड़बिल नगर क्षेत्र के टाउन हॉल परिसर में संपन्न हुई, जिसमें महोत्सव को पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बेहतर और सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में महोत्सव की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सुरक्षा व्यवस्था, नगर सज्जा और जनसहभागिता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। आयोजन को चार दिवसीय बनाने पर सहमति बनी, जिसमें ओडिशा सहित राज्य के बाहर से भी प्रसिद्ध कलाकारों, नृत्यांगनों, संगीतकारों और हस्तशिल्प से जुड़े प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा। लोक कला और संस्कृति को विशेष प्राथमिकता देने का निर्णय भी लिया गया।इस अवसर पर बड़बिल महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रगुप्त प्रसाद, कार्यकारी सचिव नीलमणि महानता, उपदेशक विजय कुमार महांति, बड़बिल अनुमंडल पुलिस अधिकारी देवेंद्र नाथ पिंगुआ, रेंजर संजीव राउत, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण महानता, चंपुआ उप-जिलाधिकारी एवं महोत्सव के स्थायी अध्यक्ष उमाकांत परिडा तथा नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी रमेश चंद्र नायक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बड़बिल महोत्सव का आयोजन आगामी 29, 30 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को चार दिनों तक किया जाएगा। आयोजन समिति ने स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए इसे सफल बनाने का संकल्प दोहराया।
Report:- Sajjad Alam R9 bharat Bureau chief (keonjhar-Odisha)