भरतपुर 23 दिसंबर
लोकेश कुमार चौधरी ने बढ़ाया अपने गांव लुहासा सहित नदबई का मान..बॉटनी में राजस्थान विश्वविद्यालय से प्राप्त की पीएचडी की उपाधि..!
स्टडीज ऑन द इफेक्ट ऑफ बेरियम ऑन ग्रोथ एंड मेटाबॉलिज्म ऑफ सर्टेन क्रॉप प्लांट्स” विषय पर गहन शोध कर बेरियम हैवी मेटल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है..

भरतपुर… जिले के कस्बा नदबई क्षेत्र के गांव लुहासा निवासी युवा लोकेश कुमार चौधरी पुत्र शिव लाल चौधरी ने हाल ही में नेक द्वारा A+ ग्रेड से सम्मानित राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से बॉटनी में पीएचडी की उपाधि हासिल कर अपने परिवार सहित और क्षेत्र का नाम रोशन किया है..!!
चौधरी ने ” स्टडीज ऑन द इफेक्ट ऑफ बेरियम ऑन ग्रोथ एंड मेटाबॉलिज्म ऑफ सर्टेन क्रॉप प्लांट्स” विषय पर गहन शोध कर बेरियम हैवी मेटल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके इस शोध कार्य को पौधों के वृद्धि और उत्पादकता के क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी माना जा रहा है। उनका यह शोध कार्य बॉटनी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शोध अवधि के दौरान श्री चौधरी द्वारा 05से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित किए गए हैं, जो उनके शोध की गुणवत्ता और वैज्ञानिक दृष्टि का प्रमाण है।
अपनी इस सफलता का श्रेय लोकेश कुमार चौधरी ने अपने परिवार, गुरुजनों एवं मित्रों को देते हुए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से कस्बे एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है…!!
हेमंत दुबे की रिपोर्ट