16 जनवरी 2026
सीएमएचओ भरतपुर की फूड सेफ्टी टीम द्वारा एफ एस एस आई के अंतर्गत अनिवार्य फूड लाइसेंस शिविर का किया गया आयोजन
शिविर में लगभग 193 रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस रजिस्टर्ड किए गए… विभाग द्वारा अगला शिविर 22 जनवरी को भरतपुर शहर में आयोजित किया जाएगा
भरतपुर.आज शुक्रवार को भरतपुर जिले की नदबई तहसील मे खाद्य कारोबारियों की सुविधा के लिए एफ एस एस आई के अंतर्गत अनिवार्य फूड लाइसेंस /रजिस्ट्रेशन हेतु कमिश्नर फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग कंट्रोल, राजस्थान के निर्देश पर सी एम एच ओ भरतपुर की फूड सेफ्टी टीम द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य व्यापारियों ने अच्छा उत्साह दिखाया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यवसाय संचालकों द्वारा फूड लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया।मौके पर ही सभी आवेदन ऑनलाइन किए गए एवम् अधिकांश को जारी किया गया। इस मौके पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें खाद्य व्यवसाय संचालकों को खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के नियमों की जानकारी दी गई। टीम में महेश कुमार शर्मा ,रूप सिंह , रोशन लाल यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं चल प्रयोगशाला की लैब टेक्नीशियन पवन व राजवीर सिंह शामिल रहे। आज लगभग 193 रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस रजिस्टर्ड किए गए विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार का शिविर 22 जनवरी को भरतपुर शहर में आयोजित किया जाएगा.. जिस में सभी खाद्य व्यापारी थड़ी, ठेले , कैटरिंग, किराने , सब्जी मंडी ,अनाज व्यापारी, एवं मेडिकल स्टोर सभी के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस मौके पर ही आवेदन लेकर जारी किए जाएंगे..!! जिन व्यापारियों के वार्षिक टर्नओवर 12 लाख से कम है उनको रजिस्ट्रेशन एवं 12 लाख से अधिक और टर्नओवर वाले व्यापारियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है…!!
भरतपुर से हेमंत दुबे