जिला प्रभारी अमित त्रिवेदी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी, विप्र कुल गौरव बालमुकुंद बिस्सा जी की मूर्ति के साथ छेड़-छाड़ करने का दुस्साहस वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
विप्र सेना के जिलाध्यक्ष मुकेश नाबरिया ने मीडिया को बताया हमारा ब्राह्मण समाज शुरू से शांत एवं अहिंसक समाज रहा है, शायद इसी का दुष्परिणाम है कि हमारे समाज के वीर सपूत की मूर्ति के साथ बेकद्री कर दी जाती है।
बेकद्री रोकने का सबसे पहले विरोध जताने वाले युवा हितेश व्यास एवं अरविंद पुरोहित समेत अन्य युवाओं को योजनापूर्वक झूठे मुकदमें में फंसाया जाता है।
कार्यवाही के अतिरिक्त दोषियों पर धारा 153 ए लगाई जाए, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एक एसआईटी का गठन करवाएं और दोषियों पर रासुका जैसे कड़े से कड़े कानून के साथ कार्यवाही करी जाए।
साथ ही ब्राह्मण समाज के वह सभी युवा जिन पर गलत मुकदमों के अंतर्गत कार्यवाही करी गई है उन्हें बाइजत रिहा किया जाए।
ज्ञापन देते समय विप्र सेना प्रदेश संरक्षक गणपत दवे मुरली मनोहर बोडा शहर अध्यक्ष पुनीत त्रिवेदी, निखिल व्यास, दिनेश व्यास, मनीष दाधिच, लोकेश ओझा, रितिक दवे, विकी गोर्ड, लवलेश शर्मा, नरपत दवे,विमल दवे,हरिश अवस्थी, किशन श्रोती, गौरव शर्मा, डेविल शर्मा, सतिश राजपुरोहित, विरेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
R9 भारत के लिए पाली से ब्यूरो चीफ जितेश चौहान की रिपोर्ट।