आगरा। एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने पांच दागी इंस्पेक्टरों को चार्ज से हटा दिया है। इन्हें अलग-अलग मामले में दंड मिल चुके हैं। दंड मिलने के बाद उनका अप्रूवल भी कैंसिल हो गया था।
जिन 5 इंस्पेक्टरों को हटाया गया है उसमें खैरागढ़ इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह चंदेल, इंस्पेक्टर निवोहरा अनुज सैनी, इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी भीम सिंह जावला, इंस्पेक्टर सैया जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष खेड़ा राठौर सुनील कुमार लांबा शामिल हैं। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह चंदेल, भीम सिंह जावला और अनुज सैनी को अपराध शाखा, जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन, सुनील कुमार को थाना हरीपर्वत में तैनाती दी गई है। पांचों थाने में अभी किसी को तैनात नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन के अंदर एक बड़ी सूची आने वाली है उसमें शहर से लेकर देहात तक के कई कोतवाल शामिल हैं।