देखिये किस तरह से मारा गया चावल गोदाम में छापा #badiKhabr

आगरा ब्रेकिंग
रिपोर्टर संजय सिंह तोमर

एसडीएम में चावल के गोदाम पर मारा छापा, किया सील

संवाद सूत्र कागारौल : आगरा जगनेर मार्ग स्थित गुलजार कॉलोनी में एक बंद मकान में उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अनुज नेहरा को राशन के चावल रखे होने की सूचना मिली थी। गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे एसडीएम और तहसीलदार प्रदीप कुमार ने टीम बना गोदाम पर छापा मारा। लगभग आधा घंटे टीम बाहर खड़ी रही लेकिन मालिक ने मकान का ताला नही खोला। काफी देर इंतजार करने के बाद एसडीएम ने पुलिस के सहयोग से ताले को लोहे की रॉड से तुड़वा दिया। थोड़ी देर बाद गोदाम का मालिक भी पहुंच गया।
मकान के अंदर बनी दुकान का लाता खोला गया तो गोदाम में करीब 70 अलग अलग वजन के प्राइवेट कट्टे रखे हुए थे।
उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक खेरागढ़ से फोन पर वार्ता कर शुक्रवार को जांच के आदेश देकर गोदाम को सील कर दिया है ।
एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा ने बताया कि सूचना पर गोदाम में छापा मारा गया था। आपूर्ति निरीक्षक मौके पर जाकर जांच करेंगे। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

कैप्शन फोटो संख्या 181 :- बंद मकान के ताले को लोहे की रॉड से तोड़ता तहसील कर्मी

कैप्शन फोटो संख्या 182 :- गोदाम को अपनी निगरानी में सील करवाती एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!