छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं एवं 12वीं के परिणाम आ गए हैं इसमें रायगढ़ जिले से छात्रों को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें जिले के 17 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है यह एक रिकॉर्ड है जिसे रायगढ़ जिले ने पहली बार अपने नाम किया है
आज 14 मई 2022 को दोपहर 12:00 बजे मंडल के सभागृह में मंत्री छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया सूची में पहला स्थान जिले की सुश्री सुमन पटेल ने हासिल किया वे 98.67% अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनी रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने सुश्री सुमन पटेल को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी
स्टेट टॉपर
सुमन पटेल बरमकेला जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ 98.67%
मुस्कान अग्रवाल रायगढ़ 98.17%
वीरमति राठिया टेंडर नवापारा रायगढ़ 97.67%
नेहा तिवारी खरसिया 97.67%
देवकी पटेल बांधा पाली रायगढ़97.67%
रितु साव तमनार 97.67%
नेहा प्रधान सरिया 97.50%
विनीता सूप कार बरमकेला97.50%
अंजलि नायक बांधा पाली रायगढ़ 97
ब्यूरो चीफ – महेंद्र अग्रवाल R9 भारत रायगढ़ छत्तीसगढ़