सीओ एवं बीडीओ ने दिलाई मुखिया एवं वार्ड सदस्यो को पद एवं गोपनीयता की सपथ
उपमुखिया पद के लिए 14 वार्ड सदस्यों ने वोटिंग किया।सहनवाज 3 मत से विजय बने उपमुखिया
हुमांजांग एवं मोन्या पंचायत सचिवालय में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यो का कराया पद एवं गोपनीयता की सपथ।
प्रतापपुर/चतरा।
प्रखंड के हुमाजांग पंचायत सचिवालय एवं मोन्या पंचायत सचिवालय में मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का पद एवं गोपनीयता की सपथ एक समारोह आयोजित कर दिलाया गया।हुमागंज पंचायत सचिवालय में अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी की अध्यक्षता में मुखिया सवित्री देवी सहित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाया गया।वही मोन्या पंचायत मे बीडीओ मूरली यादव की अध्यक्षता में मुखिया अमरेश सिंह तथा वार्ड सदस्यो को पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाया गया।मौके पर मुखिया एवं वार्ड सदस्यो ने अपने अधिकारो,कर्तव्यो एवं पंचायत के विकास कराने,लोगो से समन्जस्य स्थापित करने को लेकर ईश्वर के समक्ष सपथ लिया। जिन लोगो ने पद एवं गोपनीयता की सपथ लिया उनमें मुखिया सवित्री देवी,वार्ड सदस्यो मे रामप्यारी देवी,ललन कुमार,वहीद खातुन,तौहिद अंसारी,रामकलिया देवी,शबनम खातुम,शहनवाज,उषा देवी,संगीता कुमारी,उर्मिला देवी,पुनम देवी,मंजू देवी,राजेश कुमार,प्रियंका कुमारी शामिल है।
उपमुखिया के लिए कराया गया वार्ड सदस्यो के द्वारा वोटिंग ,सहनवाज उपमुखिया के पद पर हुआ विजय।
हुमाजांग मे सपथ ग्रहण के बाद हुमाजांग के कुल चौदह नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के बीच उपमुखिया पद के लिए वोटिंग कराया गया।इस बीच राजेश कुमार,सहनवाज एवं सबनम खातुन ने उपमुखिया पद के लिए अपना अपना नामांकन सीओ जुल्फिकार अंसारी के समक्ष किया।नवनिर्वाचित सदस्यो के द्वारा वोटिंग कराया गया।वोटिंग मे सहनवाज को कुल 08 ,राजेश कुमार को 05 एवं सबनम खातुन को 01 मत प्राप्त हुये।सहनवाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश कुमार को 3 वोट से पराजित कर उपमुखिया का ताज अपने सर पर रखा।सीओ जुल्फिकार अंसारी ने नवनिर्वाचित उपमुखिया सहनवाज को विजेता का प्रमाण पत्र सौपा।तथा उपस्थित मुखिया,उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यो को कई आवश्यक जानकारी दिया। कार्यक्रम के मौके पर पंचायत सचिव शेष कुमार सिंह,रोजगगार सेवक मुसाफिर यादव,अंचल प्रधान साहेब प्रदीप पासवान,कम्पयुटर ऑपरेटर अनुज कुमार,कर्मचारी अरूण हेंमब्रम,यदू पासवान जनप्रतिनीधिनीधियों कांग्रेस के जिला युवा अध्यक्ष मोती पासवान, रामजी पासवान,सुरेश पासवान,शिक्षक देऩवनन्दन,पासवान,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रकीबुल ईमाम,ज्योति कुमार सहित सभी वार्डसदस्य,ग्रामीण शामिल थे।