बहजोई में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च , जिसमें की लाइन पार होते हुए कोतवाली बड़ा बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन मेन बाजार से होकर मेन चौराहा पुलिस चौकी तक निकाला गया फिलर्स मार्च लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जिसमें की बहजोई के कोतवाल पंकज लवानिया सीओ साहब रहे मौजूद सभी मार्केट पब्लिक वालों को समझाया किसी के अब बाहों में ना आए शांतिपूर्वक अपनी नमाज अदा करें
रिपोर्टर सचिन रस्तोगी
जिला सभ्मल यूपी