अभिषेक श्रीवास्तव R9 भारत
प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी के स्मृति दिवस पहुचे विधायक करनैलगंज
परसपुर गोण्डा :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी की पुण्य स्मृति दिवस पर
जिला पंचायत सदस्य माननीया श्रीमती नेहा सिंह , पत्नी धर्मैंन्द्र सिंह कमांडो ने परसपुर सेवाकेंद्र पर पहुंची जहां सेवा इंचार्ज ब्रह्मा कुमारी अनामिका दीदी जी स्वागत कर संस्था के तरफ से सौगात भेंट कर सम्मान किया , तत् पश्चात्
श्री मती नेहा सिंह जी ने मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी के चित्र पर
माला पहनाकर भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने सम्बोधन में उपस्थित जन समूह को कहा की
मातेश्वरी जगदम्बा सरवस्ती जी के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए
मूल्य निष्ट समाज की स्थापना करने में प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व
विद्यालय अपनी महती भूमिका निभा रहा है जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा करना चाहूंगी , उक्त अवसर क्षेत्रिय विधायक माननीय अजय कुमार सिंह जी, चेयरमैन प्रतिनिधि बासुदेव सिंह जी,डा.सुरेश जी आदि लोग पहुचे