रेलवे सिरो फाटक के बगल कन्द्रपड़ीह लाराबाद मुख्य मार्ग मे सब्जी लदा ऑटो और मोटर साइकिल मे जोरदार टक्कर :-

कोडरमा :– जयनगर थाना अंतर्गत कन्द्रपड़ीह लाराबाद मुख्य मार्ग मे सब्जी लदा ऑटो न0 JH12 M33530और मोटर साइकिल न0 jH12 J5057 मे जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोर थी की बाइक और ऑटो दोनों का परखच्चे उड़ गए, साथ ही बाइक सवार युवक रोड से साइड खेत मे जा गिरा वही ऑटो मे बैठे लोगों को काफी चोट भी आई हैं जिसमें एक लेडीज़ का एक पैर पुरी तरहा से झुल गई हैं वही आनन फानन मे कन्द्रपड़ीह मुखिया संजय कुमार साव और कुछ लोगों की मदद से तत्काल 108 एम्बुलेंस बुला कर हॉस्पिटल भेज दिया गया, ऑटो ड्राइवर कटहाडीह का रहने वाला मुकेश मोदी बताया जा रहा हैं, जबकि बाइक ड्राइवर सतडीहा का रहने वाला बताया जा रहा हैं वही मौके पर बाँझैडीह पुलिस और जयनगर थाना के राजेश कुमार पासवन के मदद से ऑटो और बाइक को जयनगर थाना ले आया गया !!!
जयनगर से चंदन कुमार का रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!