कोटा इटावा
संवाददाता मुकेश गोस्वामी
विषाक्त खाने से युवती की हुई मौत पुलिस जुटी जांच में
कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के रोइली की झोपड़िया गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवती के द्वारा बीती रात्रि को घर में ही विषाक्त का सेवन कर लिया गया जिसे परिजन इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया वहीं सूचना पर इटावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीना के अनुसार रोइली की झोपड़िया गांव निवासी गजराबाई 18 वर्ष ने विशाख्त का सेवन किया था जिसकी मौत हो गई है मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है वहीं 174 में मृग दर्ज करके मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।