मिर्जापुर- आज मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना पर तहसीलदार सदर के नेतृत्व में विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष के उपस्थिति में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कई सारे मामलों का निस्तारण किया गया जो मामले काफी दिनों से लंबित थे वहां पर पुलिस टीम बनाकर के लेखपाल सहित रवाना किया मामले को निस्तारण करने के लिए विजय कुमार सरोज थानाध्यक्ष जिगना काफी सख्त तेवर में नजर आए उन्होंने हलका इंचार्ज को आदेशित किया यदि कोई बाधा उत्पन्न करता है मामले को निस्तारण कराने में त्वरित कार्रवाई करें उसके ऊपर .