पाली, शिवसेना जिला प्रमुख सोहन सिंह राव के नेतृत्व में सभी शिव सेनिको ने एकनाथ शिंदे का पुतला बना कर उसकी शव यात्रा निकली एंव फिर पुतले का मुँह काला कर शिवाजी सर्कल पर जलाया गया।
सभी शिवसैनिकों में एकनाथ शिंदे के प्रति काफी गुस्सा और विरोध रहा सोहन सिंह राव ने बताया की एकनाथ शिंदे ने शिव सेना के साथ जो गद्दारी की है उसके लिए उसे कोई भी शिवसैनिक माफ़ नहीं करेगा सभी शिव सैनिक उध्दव ठाकरे के साथ है।
इस अवसर पर विधायक प्रत्यासी विशाल सैनी जिला प्रवक्ता महेन्द्र सिंह लखावत जिला महासचिव प्रकाश वैष्णव अरविन्द बंजारा, नरपत भाटी, मुकेश प्रजापत , देवेन्द्र रबारी जुगल किशोर जोशी राहुल बोमादड़ा, हर्ष खरार, गणपत खींची, मंगल सिंह, राज बंजारा, रमेश प्रजापत नोटि नायक नरेश पंवार, सोहन कच्छवा महेन्द्र कुमार, मंगल बंजारा,अन्य कई शिव सैनिक मौजूद रहे।
R9. भारत के लिए पाली से ब्यूरो चीफ जितेश चौहान की रिपोर्ट।